scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमरिपोर्टयोगी सरकार ने गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की, किसानों को बड़ा लाभ

योगी सरकार ने गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की, किसानों को बड़ा लाभ

पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य बढ़ाकर ₹400 प्रति कुन्तल किया गया, किसानों को ₹3,000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: योगी सरकार ने गन्ना किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ना मूल्य में ₹30 प्रति कुन्तल की बढ़ोतरी की है. अब अगेती गन्ना का मूल्य ₹400 और सामान्य गन्ना का ₹390 प्रति कुन्तल होगा. इस निर्णय से किसानों को ₹3,000 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान मिलेगा.

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि यह चौथी बार है जब योगी सरकार ने गन्ना मूल्य बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक ₹2,90,225 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, जो पिछली सरकारों की तुलना में ₹1,42,879 करोड़ अधिक है.

राज्य में वर्तमान में 122 चीनी मिलें संचालित हैं, जिनमें निवेश और उत्पादन क्षमता दोनों में वृद्धि हुई है. ‘स्मार्ट गन्ना किसान’ प्रणाली से भुगतान प्रक्रिया ऑनलाइन हुई है. एथेनॉल उत्पादन 41 करोड़ लीटर से बढ़कर 182 करोड़ लीटर तक पहुंच गया है.


यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो


 

share & View comments