scorecardresearch
Friday, 7 November, 2025
होमरिपोर्टयुवा उद्यमिता को योगी सरकार का बड़ा बढ़ावा, 7 माह में ढाई लाख से अधिक आवेदन, जौनपुर नंबर-1

युवा उद्यमिता को योगी सरकार का बड़ा बढ़ावा, 7 माह में ढाई लाख से अधिक आवेदन, जौनपुर नंबर-1

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान ने युवाओं में बढ़ाया आत्मनिर्भरता का उत्साह. जौनपुर ने 100% लक्ष्य पूरा कर पहले स्थान पर बाजी मारी.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में योगी सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दे रही है. इसी प्रयास में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं की पहली पसंद बन गया है.

वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख लक्ष्य के मुकाबले 7 माह में पूरे प्रदेश से 2.76 लाख से अधिक आवेदन आए हैं. इनमें से 2.26 लाख आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं और 71,918 युवाओं को लोन वितरित किया गया है.

योजना का 100 प्रतिशत लाभ देकर जौनपुर पहले स्थान पर रहा. यहां 2,250 के लक्ष्य के मुकाबले 2,256 युवाओं को लोन मिला. आजमगढ़ ने ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कर दूसरा स्थान पाया और 2,085 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन मिला. अंबेडकरनगर तीसरे स्थान पर रहा. कौशांबी, हरदोई, झांसी, रायबरेली और बहराइच का प्रदर्शन भी उत्कृष्ट रहा.


यह भी पढ़ें: जो ब्यास नदी कभी शांत रहती थी, वह अब उग्र क्यों हो रही है?


 

share & View comments