scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमरिपोर्टयोगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश: जमीन कब्जाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

योगी आदित्यनाथ का सख्त संदेश: जमीन कब्जाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने सुनीं 150 से ज्यादा शिकायतें, इलाज से लेकर जमीन विवाद तक दिए त्वरित समाधान के आदेश.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों और भूमाफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जमीन कब्जाने की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई कर जमीन को कब्जामुक्त कराया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी और हर नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री स्वयं महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन पहुंचे और करीब 150 लोगों की समस्याएं एक-एक कर सुनीं. उन्होंने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए. महिलाओं से जुड़े पारिवारिक विवादों में दोनों पक्षों से संवाद कर समाधान कराने को कहा गया. इलाज के लिए आर्थिक सहायता मांगने वालों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार पूरा सहयोग करेगी और इलाज की राशि सीधे अस्पताल के खाते में भेजी जाएगी.

share & View comments