scorecardresearch
Wednesday, 29 October, 2025
होमरिपोर्टयोगी आदित्यनाथ बोले: बिहार को जंगलराज नहीं, विकास और जनराज की राह पर ले जाना है

योगी आदित्यनाथ बोले: बिहार को जंगलराज नहीं, विकास और जनराज की राह पर ले जाना है

सिवान की रैली में सीएम योगी ने आरजेडी पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और एनडीए को जनकल्याण की सरकार बताया.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सिवान में चुनावी सभा के दौरान कहा कि बिहार को अब जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है, बल्कि इसे विकास और जनराज की राह पर आगे बढ़ाना है. रघुनाथपुर और दरौली में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी की आपराधिक पृष्ठभूमि पर निशाना साधा और कहा कि “जैसा नाम, वैसा काम.”

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है और वही नीति अब बिहार में लागू होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और उसके सहयोगियों ने पहले राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था और आज भी मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास का युग शुरू हो चुका है. अब राज्य में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बन रहे हैं और गरीबों को सम्मान मिल रहा है.


यह भी पढ़ें: लद्दाख से मिजोरम तक भारत की सीमाएं अस्थिर हैं. अब एक नई आंतरिक सुरक्षा नीति की जरूरत है


 

share & View comments