scorecardresearch
Thursday, 8 January, 2026
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

हर व्यक्ति को न्याय और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सरकार का संकल्प है. मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देशित किया कि वे पूरी तत्परता और संवेदनशीलता से यह सुनिश्चित करें कि बिना भेदभाव सबको न्याय मिले और हर पात्र को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले.

जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने करीब 150 लोगों से मुलाकात की और उनकी शिकायतों को ध्यान से सुना. उन्होंने प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करेगी.

गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आए लोगों से कहा गया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जरूरतमंदों के उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट तुरंत बनवाया जाए और सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराए. राजस्व और कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों का भी शीघ्र निस्तारण किया जाएगा.


यह भी पढ़ें: कैसे सुप्रीम कोर्ट का उमर-शरजील जमानत आदेश पहले के फैसलों के खिलाफ


 

share & View comments