नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता 2025 की ग्रीको रोमन कुश्ती में विजेताओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि खेल जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम है और देश के खिलाड़ी विश्व मंच पर गौरव बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार हर जनपद में स्टेडियम और हर ब्लॉक में मिनी स्टेडियम विकसित कर रही है. 18 जनपदों के राजकीय कॉलेजों में मिनी स्टेडियम का निर्माण जारी है.
उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में खेलों को शिक्षा के साथ समान महत्व देने की आवश्यकता पर जोर दिया. योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभागियों को 2030 में अहमदाबाद में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आत्मबल और आत्मविश्वास किसी भी प्रतियोगिता में सफलता की कुंजी हैं.
यह भी पढ़ें: न्यूक्लियर कोऑपरेशन, डिफेंस और ट्रेड से लेकर ऑयल तक: पुतिन के भारत दौरे से क्या उम्मीदें हैं
