scorecardresearch
Tuesday, 9 December, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'जनता दर्शन' में लोगों की शिकायतें सुनीं

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘जनता दर्शन’ में लोगों की शिकायतें सुनीं

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनीं और आवेदनों की समीक्षा की. जिलेभर से आए लोगों से मिलकर उन्होंने उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें समाज विकास से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया.

इससे पहले 6 नवंबर को मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पूरे प्रदेश में उनकी मूर्तियों की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आंबेडकर की मूर्तियों को अक्सर असामाजिक तत्व निशाना बनाते हैं, इसलिए अब सरकार जरूरत के अनुसार मूर्तियों के आसपास बाउंड्री वॉल और छतरी लगवाएगी.

मुख्यमंत्री ने झुग्गी बस्तियों, दलित बस्तियों, अनुसूचित जाति कॉलोनियों और जनजातीय क्षेत्रों में संपर्क मार्ग सुधारने की बात कही. उन्होंने सफाई कर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम मानदेय सुनिश्चित करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन सरकार’ बिना भेदभाव सभी वर्गों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप


 

share & View comments