scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेश'रिहा होने के बाद देख लूंगा', तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन पर लगाया धमकी देने का आरोप

‘रिहा होने के बाद देख लूंगा’, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन पर लगाया धमकी देने का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन मामले में पिछले साल गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन तब से जेल में हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः तिहाड़ जेल के शीर्ष अधिकारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर उन्हें धमकी देने और डराने का आरोप लगाया है.

सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अधिकारियों ने इस संबंध में महानिदेशक (जेल) को शिकायत दी है.

सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक, जेल संख्या-7 के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (जेल) को शिकायत दी कि जैन ने उन्हें अपशब्द बोले हैं और जेल से बाहर निकलने के बाद ‘अंजाम भुगतने’ की धमकी दी है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन मामले में पिछले साल गिरफ्तार किए गए जैन तब से जेल में हैं.

बता दें कि जेल में मालिश कराते और लोगों से मेल-मिलाप के उनके कथित वीडियो ने काफी विवाद खड़ा किया था.

इस दौरान विपक्ष ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए जाने की भी मांग की थी.

एक सूत्र ने बताया, ‘जैन इन अधिकारियों व अन्य को खुलेआम धमकाते रहे हैं जो उन्हें मालिश कराने, बाहर का खाना खाने और अन्य विशेष सुविधाएं लेने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं.’

सूत्र ने बताया कि दो अधिकारियों ने आठ दिसंबर 2022 को हुई एक घटना के संबंध में जैन के खिलाफ शिकायत दी.

सहायक अधीक्षक जयदेव और उप-अधीक्षक परवीन कुमार ने आठ दिसंबर को अपनी शिकायत में कहा, ‘वे जेल नियमों के कथित उल्लंघन के संबंध में 30 नवंबर को जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए थे, जहां जैन ने उन्हें धमकी दी.’

शिकायत में कहा गया है कि जैन ने अधिकारियों से कहा, ‘मुझे पता है कि ये सब कानून अधिकारी के कहने पर किया जा रहा है. मैं जेल से रिहा होने के बाद सीसीटीवी फुटेज मांग लूंगा और जेल संख्या-7 के अधिकारी राजेश चौधरी को नौकरी करना सिखाऊंगा.’

हालांकि, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


यह भी पढ़ेंः ‘7 दिन में 50 हजार लोगों को नहीं उजाड़ सकते’, हल्द्वानी अतिक्रमण मामले में HC के आदेश पर SC की रोक


 

share & View comments