सीवान: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बिहार के सीवान में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में किसी भी कीमत पर खानदानी माफियाराज की वापसी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को एक बार फिर चंद्रगुप्त और चाणक्य के समय जैसा वैभव लौटाकर स्वर्णयुग की ओर ले जाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “नालंदा विश्वविद्यालय को ध्वस्त करने वालों के वंशज आज राजनीतिक इस्लाम की मंशा के साथ विकास को बाधित करना चाहते हैं. यह लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, बल्कि बिहार की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा की लड़ाई है.”
मूसलाधार बारिश के बावजूद सीवान में लोगों की भारी मौजूदगी देखकर मुख्यमंत्री ने जनसमूह का अभिनंदन किया और कहा कि सीवान की धरती पर अब भय और दहशत की सत्ता नहीं लौटने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि एक खानदानी माफिया फिर से सीवान पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन “यूपी की तरह बिहार में भी अब माफियाओं का कचूमर निकल जाएगा.”
योगी बोले, “हमने यूपी में बुलडोजर से माफियाओं को रौंदकर जहन्नुम का रास्ता खोल दिया है. सीवान में भी कोई मारीच या सुबाहू अब सिर नहीं उठा सकेगा.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बिहार के विरोधी दलों ने कभी इस राज्य की पहचान और गौरव को मिटाने का काम किया था. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बिहार की अस्मिता, गौरव और परंपरा को पुनः प्रतिष्ठा दिलाने की लड़ाई है. जब बिहार मजबूत होगा, तभी भारत मजबूत होगा.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले दो दशकों में बिहार में सुशासन की मजबूत नींव रखी गई है. अब उसी पर बिहार की मेधा और युवा शक्ति के बल पर विकास का मजबूत भवन खड़ा करना है.
मुख्यमंत्री ने बिहार की गौरवशाली विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य और चाणक्य की धरती ने कभी भारत को विश्वगुरु बनाया था. उन्होंने कहा, “आज कुछ लोग वही पुराने राजनीतिक इस्लाम के एजेंडे के तहत विकास को बाधित करना चाहते हैं. कांग्रेस ब्रिटिश परंपरा की वारिस है, जिसने विकास को रोका, और जो बचा था उसे आरजेडी ने चौपट कर दिया.”
योगी ने कहा कि आरजेडी के शासनकाल में अपराध और अपहरण एक उद्योग बन गया था. उन्होंने कहा, “उस दौर में इंसान तो दूर, पशुओं का चारा तक हजम कर लिया गया. युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया गया था.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में गरीबों और किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया है — “80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 50 करोड़ को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 12 करोड़ घरों में शौचालय, और चार करोड़ गरीबों के घर बनाए गए हैं.”
अंत में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की, “अगर बिहार को विकसित और गौरवशाली बनाना है, तो एनडीए प्रत्याशियों को जिताना होगा. यही बिहार और भारत दोनों के स्वर्णयुग की नींव रखेगा.”
इस मौके पर मंत्री मंगल पांडेय, कर्णजीत सिंह, इंद्रदेव सिंह पटेल, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद विजयलक्ष्मी देवी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.


