नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र में 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपए के 4 कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपए के 9 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है.
लोकार्पण किए गए कार्यों में मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड, अम्बाकछार पहुंच मार्ग, आरसीसी पुलिया निर्माण और मुण्डाडीह पहुंच मार्ग का निर्माण शामिल है. भूमिपूजन किए गए कार्यों में फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पमशाला में सरईटोला पहुंच मार्ग, विश्रामगृह भवन, तथा फरसाबहार, कोल्हेनझरिया, पंडरीपानी, लवाकेरा और तपकरा में आदिवासी छात्रावासों का निर्माण शामिल है.
कार्यक्रम में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: लद्दाख से मिजोरम तक भारत की सीमाएं अस्थिर हैं. अब एक नई आंतरिक सुरक्षा नीति की जरूरत है
