scorecardresearch
Saturday, 13 December, 2025
होमरिपोर्टउत्तराखंड: 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का शुभारंभ

उत्तराखंड: 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में जहां सूचना तेजी से फैलती है, वहीं गलत सूचना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है.

Text Size:

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को होटल एमरॉल्ड ग्रैण्ड, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में आयोजित 47वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस–2025 में प्रतिभाग किया. मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया और कॉन्फ्रेंस स्थल पर आयोजित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने के साथ ही विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण कर स्थानीय कला एवं शिल्प को प्रोत्साहन दिया.

देहरादून 13 से 15 दिसंबर तक इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है, जिसमें देशभर से जनसंपर्क एवं कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स भाग ले रहे हैं. पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा आयोजित यह तीन दिवसीय सम्मेलन “विकसित भारत @2047: विकास भी, विरासत भी” थीम पर केंद्रित है.

मुख्यमंत्री श्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि “पीआर विजन–2047” विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अत्यंत प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि आज पब्लिक रिलेशन केवल सूचना साझा करने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया का एक सशक्त और प्रभावी अंग बन चुका है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल युग में जहां सूचना तेजी से फैलती है, वहीं गलत सूचना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है. ऐसे समय में सरकार और जनता के बीच सही, समयबद्ध और भरोसेमंद संवाद स्थापित करना सबसे बड़ी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे आपदा-संवेदनशील राज्य में संवाद केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि विश्वास की बुनियाद है.

उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन, पर्यटन, सुशासन और धार्मिक आयोजनों के सफल संचालन के लिए एक मजबूत, तकनीकी रूप से सक्षम और संवेदनशील पीआर सिस्टम आवश्यक है, जिससे सरकार और जनता के बीच साझेदारी और भरोसे का रिश्ता बने.

मुख्यमंत्री श्री धामी ने राज्य की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेज़ी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है. राज्य की अर्थव्यवस्था वर्ष 2024–25 में लगभग 3.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुँचने जा रही है और प्रति व्यक्ति आय में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है.

share & View comments