नई दिल्ली: देश के आपदा प्रभावित राज्यों पर टाइम्स ग्रुप और नवभारत टाइम्स के ऑनलाइन सर्वे में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीर्ष स्थान हासिल किया.
सर्वे के सवाल “आपदा प्रभावित राज्यों में सबसे बेहतर काम करने वाले मुख्यमंत्री कौन हैं?” पर धामी को 78.5% वोट मिले. कश्मीर के उमर अब्दुल्ला को 20.4%, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू को 0.6% और पंजाब के भगवंत मान को 0.5% मत मिले.
जनता का यह रुझान बताता है कि आपदा की घड़ी में त्वरित राहत कार्य, पुनर्वास योजनाएं और प्रभावितों से संवाद ने धामी को अलग पहचान दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की WhatsApp Community में भी उन्हें पहली पसंद करार दिया गया. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह परिणाम धामी के संवेदनशील और सक्रिय नेतृत्व की पुष्टि करते हैं.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में: मोदी को देखने बारिश में भी डटा चुराचांदपुर, शांति ग्राउंड तक तिरंगे से सजी सड़कें