उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को खटीमा-मेलाघाट राज्य मार्ग (राज्य मार्ग नं. 107) के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना भी की.
इस परियोजना की कुल लागत ₹2089.74 लाख है. इसमें 11.50 किमी सड़क का पुनर्निर्माण, KC ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, सड़क सुरक्षा उपाय, रोड साइनज की स्थापना और TBM व BC लेयर के साथ सड़क को मजबूत करना शामिल है.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सड़क न केवल खटीमा क्षेत्र के विकास के लिए जीवनरेखा है, बल्कि भारत-नेपाल सीमा से जुड़ी एक महत्वपूर्ण मार्ग भी है. सड़क के बेहतर होने से खटीमा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा, साथ ही सीमा पार व्यापार, पर्यटन और शैक्षणिक अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा.
उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ मिट्टी के कटाव को रोकने और स्थानीय ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि सड़क लंबी अवधि तक सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे. उन्होंने यह भी कहा कि खटीमा अब एक शैक्षणिक केंद्र बनकर उभरा है, जो न केवल उत्तराखंड बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्रों को भी आकर्षित करता है.
मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य उत्तराखंड के हर क्षेत्र को सुलभ, मजबूत और समृद्ध बनाना है. हर विकास परियोजना लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है, और खटीमा-मेलाघाट सड़क परियोजना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें कहा गया है कि “सड़क संपर्क विकास की रीढ़ है”. इसी दिशा में पूरे राज्य में सड़कों का तेजी से विस्तार और आधुनिकीकरण किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को खड्डा-मुक्त सड़कें सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया.
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री धामी ने आने वाले दीवाली और अन्य त्योहारों के अवसर पर जनता को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से सुरक्षा, सामंजस्य और स्वच्छता बनाए रखने की साझा जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया.