scorecardresearch
Friday, 24 October, 2025
होमरिपोर्टउत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की ‘सरदार@150’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की ‘सरदार@150’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण राज्य स्तर पर साझा किया जाए ताकि अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि ‘सरदार@150’ अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है.

Text Size:

उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खटीमा स्थित लोहेड गेस्ट हाउस में वर्चुअल बैठक के माध्यम से ‘सरदार@150’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. यह कार्यक्रम भारत के लौहपुरुष और राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष को समर्पित है.

मुख्यमंत्री ने जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि ‘एकता मार्च’ के सफल आयोजन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाना चाहिए.

धामी ने कहा, “इस अभियान में युवाओं, महिलाओं, स्थानीय निकायों, एनसीसी कैडेट्स, स्वयं सहायता समूहों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए.”

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों का विवरण राज्य स्तर पर साझा किया जाए ताकि अभियान का संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके. उन्होंने कहा कि ‘सरदार@150’ अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाना है.

उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्य और प्रेरणादायक होना चाहिए, ताकि सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचार और योगदान हर नागरिक तक पहुंच सकें. धामी ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती ऐतिहासिक और यादगार ढंग से मनाई जानी चाहिए, ताकि नई पीढ़ी उनके जीवन और आदर्शों से प्रेरणा ले सके.

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरदार पटेल ने अपने अटूट साहस, दृढ़ संकल्प और कुशल नेतृत्व से एक सशक्त और एकजुट भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. विभिन्न रियासतों का विलय कर उन्होंने ‘एक भारत’ की नींव रखी, और उनके प्रयासों से आज देश एक मजबूत और अखंड इकाई के रूप में खड़ा है.”

धामी ने आगे कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास पर सरदार पटेल की कूटनीति और दूरदर्शिता का गहरा प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल के सपनों और दृष्टि को आगे बढ़ाया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विजन के साथ हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है.

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के सम्मान में गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का निर्माण कराया — जो विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है और भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्श आज भी देश को एकता, सद्भाव और सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं.

बैठक के दौरान बताया गया कि ‘सरदार@150’ अभियान के तहत उत्तराखंड के नागरिक ‘माई भारत’ पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं. इस अभियान में सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और ‘सरदार@150 यंग लीडर्स’ पहल जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं.

इसके अलावा, राज्य के सभी 13 जिलों में 31 अक्टूबर से 16 नवंबर तक ‘एकता मार्च’ आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक मार्च तीन दिनों तक चलेगा और प्रतिदिन 8 से 10 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी, जिसमें सभी नागरिक भाग ले सकेंगे.

साथ ही, 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक एक राष्ट्रीय पदयात्रा भी आयोजित की जाएगी, जो सरदार पटेल की जन्मस्थली करमसद से लेकर केवड़िया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक 152 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. उत्तराखंड के प्रत्येक जिले से दो युवा इस यात्रा में भाग लेंगे, जिन्हें ‘माई भारत’ पोर्टल के माध्यम से चुना जाएगा.

‘सरदार@150’ अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा — इसकी शुरुआत 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती से होगी और समापन 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया जाएगा.

share & View comments