देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल बैठक में उत्तराखंड सरकार ने राज्य की रजत जयंती (राज्योत्सव) के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया.
बैठक में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि उनके दूरदर्शी विचारों और प्रोत्साहन ने पिछले 25 वर्षों में उत्तराखंड की विकास यात्रा को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार “मजबूत और समृद्ध उत्तराखंड” के उस विज़न को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी परिकल्पना राष्ट्रीय नेतृत्व ने की है.
बैठक में राज्यभर में आयोजित रजत जयंती समारोहों की गतिविधियों और कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई. मंत्रिमंडल ने जनता, सांस्कृतिक समूहों और सरकारी विभागों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना की, जिन्होंने 2000 में राज्य गठन के बाद से उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, प्राकृतिक सौंदर्य और विकास उपलब्धियों को प्रदर्शित किया.
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की 25 वर्ष की यह यात्रा राज्यवासियों की मेहनत, समर्पण और एकजुटता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, शिक्षा और रोजगार जैसे प्रमुख क्षेत्रों में प्रगति को और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों का संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके.
मंत्रिमंडल ने “विकसित उत्तराखंड @2047” के विज़न को साकार करने के लिए नीतिगत दिशा पर भी चर्चा की, जो वर्ष 2047 तक विकसित भारत के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है. बैठक में सुशासन को सशक्त करने, निवेश को बढ़ावा देने और कल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.
मंत्रिपरिषद ने विश्वास जताया कि केंद्र सरकार के निरंतर सहयोग से उत्तराखंड सतत विकास का एक अग्रणी मॉडल बनकर उभरेगा — जो आधुनिकता और अपनी गहरी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक पहचान, दोनों को साथ लेकर आगे बढ़ेगा.
