scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टउत्तराखंड ने हासिल किया 5,310 करोड़ का राजस्व अधिशेष, सीएजी रिपोर्ट ने दी पुष्टि

उत्तराखंड ने हासिल किया 5,310 करोड़ का राजस्व अधिशेष, सीएजी रिपोर्ट ने दी पुष्टि

यह उपलब्धि राज्य की वित्तीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार का संकेत देती है.

Text Size:

देहरादून: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखण्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹5,310 करोड़ का राजस्व अधिशेष दर्ज कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि के साथ उत्तराखण्ड उन राज्यों में शामिल हो गया है जिन्होंने इस अवधि में राजस्व अधिशेष प्राप्त किया.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्तराखण्ड ने ₹5,310 करोड़ का राजस्व अधिशेष दर्ज किया. यह उपलब्धि राज्य की वित्तीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार का संकेत देती है.

पूर्व में वित्तीय चुनौतियों के बावजूद सतर्क प्रबंधन और पारदर्शी नीतियों के बल पर यह सकारात्मक आर्थिक परिवर्तन हासिल हुआ है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “सीएजी की रिपोर्ट में दर्ज यह उपलब्धि उत्तराखण्ड की सुशासन नीतियों का परिणाम है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प से प्रेरणा लेकर राज्य को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं. यह केवल आंकड़ों की उपलब्धि नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड की आर्थिक आत्मनिर्भरता और समृद्ध भविष्य की दिशा में रखा गया एक मजबूत कदम है. सरकार पारदर्शिता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन की नीति पर आगे बढ़ते हुए उत्तराखण्ड को विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है.”

share & View comments