scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टयूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चर के होंगे दर्शन

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के एग्रीकल्चर के होंगे दर्शन

UPITS 2025 के इस तृतीय संस्करण में आगंतुक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की उन्नत कृषि संस्कृति, कृषि शिक्षा और प्रगतिशील किसानों व कंपनियों से रूबरू होंगे.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) का तृतीय संस्करण आयोजित होगा. इसका शुभारंभ गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस ट्रेड शो में देश-विदेश से आए प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत और उन्नत कृषि संस्कृति से रूबरू होंगे.

कृषि विभाग ने ट्रेड शो में 1,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रदर्शनी लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. इसमें कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि संबंधी संस्थाएं, मंडी परिषद और कृषि विपणन निदेशालय, कृषि उपकरण, बीज, उर्वरक और कृषि रक्षा रसायन निर्माता कंपनियों को मंच मिलेगा. एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) के कृषि उत्पादों, उपकरणों, बीज, उर्वरक और कृषि रक्षा रसायन निर्माताओं को भी यहां अपनी प्रस्तुतियों का मौका मिलेगा.

ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे.

इनमें शामिल हैं: ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश के पांच प्रमुख कृषि विश्वविद्यालय हिस्सा लेंगे. इनमें शामिल हैं: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर; आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या; सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम, मेरठ; बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा; और शियाट्स (सैम हिंगिंग बॉटम कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय), नैनी, प्रयागराज. इसके अलावा उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम और अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, वाराणसी भी इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे.

कृषि विभाग के संवाद और समन्वय से लगभग 15 से अधिक एफपीओ हिस्सा लेंगे, जिनमें बुलंदशहर, प्रयागराज, एटा, झांसी, मेरठ, महोबा, सहारनपुर, बाराबंकी, गौतमबुद्धनगर, लखनऊ और सिद्धार्थनगर के किसान शामिल हैं. इसके साथ ही 17 कृषि यंत्रीकरण कंपनियां, 9 बीज कंपनियां, 8 उर्वरक कंपनियां और 8 कृषि रक्षा रसायन कंपनियां भी प्रदर्शनी में भाग लेंगी.

कृषि विभाग ने प्रदर्शनी की सफलता और देखरेख के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है. इसमें अपर कृषि निदेशक प्रसार, मंडी परिषद व कृषि विपणन के अधिकारी, बीज उत्पादन कंपनियों के लिए डॉ. अमरनाथ मिश्र, उर्वरक कंपनियों के लिए डॉ. आशुतोष कुमार मिश्र, कृषि उपकरण और ड्रोन के लिए नरेंद्र कुमार तथा कृषि रक्षा रसायन के लिए टीएम त्रिपाठी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. आईआईटी कानपुर से स्टार्टअप और नई तकनीक के समन्वय के लिए अपर कृषि निदेशक (प्रसार) जिम्मेदार होंगे.

UPITS 2025 के इस तृतीय संस्करण में आगंतुक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की उन्नत कृषि संस्कृति, कृषि शिक्षा और प्रगतिशील किसानों व कंपनियों से रूबरू होंगे. प्रदर्शनी में कृषि विश्वविद्यालय, एफपीओ, बीज, उर्वरक और कृषि यंत्रीकरण कंपनियों की महत्वपूर्ण सहभागिता होगी.

share & View comments