नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ई-चालान प्रणाली का तेज़ी से इंटीग्रेशन किया जा रहा है. ट्रैफिक पुलिस, परिवहन विभाग और यातायात निदेशालय के संयुक्त प्रयासों से ई-चालान पोर्टल का विस्तार, दुर्घटना डेटा विश्लेषण और बीमा एकीकरण पर काम आगे बढ़ा है. पहले चरण में 17 जनपदों में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के चालानों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे डिफॉल्टर वाहन मालिकों पर त्वरित कार्रवाई और चालानों की बेहतर ट्रैकिंग संभव होगी.
साथ ही वाहन और सारथी एप, ई-डार, आई रैड और ई-चालान पोर्टलों को एआई आधारित प्लेटफॉर्म के जरिए जोड़ने की तैयारी है. एक्सीडेंट डेटा कलेक्शन के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड भी विकसित किया जा रहा है.
ई-चालान को वाहन बीमा से जोड़ने और अधिक चालान होने पर प्रीमियम बढ़ाने की योजना भी आगे बढ़ी है. ये कदम उत्तर प्रदेश को सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अधिक सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
यह भी पढ़ें: मूर्ति पूजा को विज्ञान विरोधी मानने वाले बंकिम ने कैसा लिखा यह गीत—वंदे मातरम के कई रूप
