scorecardresearch
Monday, 8 December, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश ने सौर ऊर्जा इंस्टॉलेशन में 3 लाख का आंकड़ा पार किया

उत्तर प्रदेश ने सौर ऊर्जा इंस्टॉलेशन में 3 लाख का आंकड़ा पार किया

नवीकरणीय ऊर्जा में तेजी, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बढ़ी सोलर पहुंच.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि दर्ज करते हुए तीन लाख इंस्टॉलेशन का लक्ष्य पार कर लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ने नवीकरणीय ऊर्जा को प्राथमिकता देते हुए कुल 3,00,654 सोलर इंस्टॉलेशन पूरे किए हैं. इससे यूपी देश के अग्रणी सौर राज्यों में शामिल हो गया है, जहां गुजरात और महाराष्ट्र ही आगे हैं.

राज्य में 9,83,915 आवेदनों में से अब तक 1,038.27 मेगावॉट की कुल क्षमता स्थापित की जा चुकी है. इससे लाखों परिवारों को स्वच्छ और किफायती बिजली मिल रही है. सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया, डिजिटल मॉनिटरिंग और समयबद्ध इंस्टॉलेशन पर जोर देकर सोलर रूफटॉप को व्यापक बनाया है.

विशेषज्ञों का मानना है कि यह प्रगति आने वाले वर्षों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देगी. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिलों में कमी और अतिरिक्त ऊर्जा बेचकर आय बढ़ने से सौर ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है. ऊर्जा आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह उपलब्धि महत्वपूर्ण मानी जा रही है.


यह भी पढ़ें: आसिम मुनीर और पड़ोसी देशों में नाकाम होता पाकिस्तान का फील्ड मार्शल वाला फॉर्मूला


 

share & View comments