scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमरिपोर्टशहरीकरण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

शहरीकरण आज की सबसे बड़ी ज़रूरत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के शहरी विकास में निजी निवेश और भागीदारी भी बढ़ाई जा रही है.

Text Size:

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहरीकरण आज की सबसे बड़ी जरूरत है. नागरिकों का जीवन सरल और सुविधाजनक बनाना सरकार का लक्ष्य है. भोपाल में शुक्रवार को आयोजित अर्बन ट्रांसफार्मेशन समिट-2025 का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रीन और क्लीन सिटीज के निर्माण की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है.

डॉ. यादव ने बताया कि बड़े शहरों में मेट्रो सेवा और फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है. इंदौर में मेट्रो चालू हो चुकी है और अक्टूबर में भोपाल में एक कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा शुरू होगी. स्मार्ट सिटीज और अफॉर्डेबल हाउसिंग योजनाओं से शहरी जीवन को आधुनिक और सुरक्षित बनाने का प्रयास हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर लगातार आठ साल से देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है. भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर भी डिजिटल सु-शासन और ईज ऑफ लिविंग के मॉडल शहरों के रूप में उभरे हैं. प्रदेश में अब तक 8.56 लाख आवास बनाए जा चुके हैं और 10 लाख नए घर बनाने का लक्ष्य है.

उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए मध्यप्रदेश मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र नियोजन एवं विकास अधिनियम, 2025 को मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा अग्नि एवं आपातकालीन सेवा अधिनियम लागू कर सुरक्षित और जिम्मेदार शहरी जीवन सुनिश्चित किया जा रहा है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के शहरी विकास में निजी निवेश और भागीदारी भी बढ़ाई जा रही है.

share & View comments