scorecardresearch
Friday, 19 September, 2025
होमरिपोर्टप्रदेश के युवाओं को उद्यमिता की ओर आकर्षित करेगा यूपीआईटीएस 2025

प्रदेश के युवाओं को उद्यमिता की ओर आकर्षित करेगा यूपीआईटीएस 2025

प्रदेश के सभी 75 जिलों के सीएम युवा फेलोज इस प्रदर्शनी में शामिल होंगे और अपने जिलों में ब्रांड्स की जानकारी साझा करेंगे.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को नए अवसर और मंच देने के लिए सीएम युवा योजना को बड़े स्तर पर आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) में सीएम युवा पवेलियन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना के तहत युवाओं को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स, फ्रेंचाइजी मॉडल्स और टेक्नोलॉजी आधारित बिजनेस आइडियाज से जोड़ा जाएगा.

27 सितंबर को सीएम युवा और 27 प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के बीच एमओयू का हस्तांतरण होगा. यह पहल अंतिम वर्ष के छात्रों और पूर्व छात्रों को इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स में भाग लेने का अवसर देगी. इस योजना में गलगोटिया यूनिवर्सिटी, जीएल बजाज, शारदा, एमिटी और अन्य प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल होंगे.

हॉल नंबर 18ए में 150 से अधिक स्टॉल्स लगेंगे, जिनमें टेक्नोलॉजी, फ्रेंचाइजी, एग्रीटेक, हेल्थटेक और अन्य स्टार्टअप बिजनेस मॉडल्स प्रदर्शित होंगे. युवा इन स्टॉल्स के माध्यम से नए बिजनेस आइडियाज सीखेंगे और उन्हें अपने क्षेत्र में लागू करने का अनुभव प्राप्त करेंगे.

प्रदर्शनी में बैंकर्स और उद्योग जगत के लोग भी मौजूद रहेंगे, जो नए और इनोवेटिव बिजनेस मॉडल्स का मूल्यांकन करेंगे और संभावित वित्तपोषण की दिशा तय करेंगे. इससे उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं को मार्गदर्शन और फाइनेंसिंग दोनों एक ही मंच पर उपलब्ध होंगे.

प्रदेश के सभी 75 जिलों के सीएम युवा फेलोज इस प्रदर्शनी में शामिल होंगे और अपने जिलों में ब्रांड्स की जानकारी साझा करेंगे. इसके अलावा सहारनपुर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ मंडल से जुड़े कॉलेजों के छात्र-छात्राएं और अधिकारी भी भाग लेंगे.

युवाओं को योजना से जोड़ने के लिए डिजिटल मीडिया कैंपेन चलाया जा रहा है. इसके लिए conclave.cmyuva.org.in वेबसाइट भी लॉन्च की गई है, जहां युवा योजना की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यह कैंपेन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

UPITS-2025 में सीएम युवा पवेलियन युवाओं के लिए सीखने, जुड़ने और उद्यमिता में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर बनेगा.

share & View comments