scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमरिपोर्टपुलिस की मुस्तैदी और स्मार्ट पुलिसिंग से यूपीआईटीएस 2025 हुआ जीरो-इंसिडेंट इवेंट

पुलिस की मुस्तैदी और स्मार्ट पुलिसिंग से यूपीआईटीएस 2025 हुआ जीरो-इंसिडेंट इवेंट

आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों को 9 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया. 24×7 एक्टिव कंट्रोल रूम और 550 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई.

Text Size:

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (UPITS-2025) को सफल, सुरक्षित और भव्य बनाने में यूपी पुलिस ने अपनी स्मार्ट पुलिसिंग से मिसाल कायम की. ड्रोन, सीसीटीवी और कंट्रोल कमांड सेंटर की मदद से पूरे आयोजन को जीरो-इंसिडेंट इवेंट बनाया गया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि आयोजन स्थल और आसपास सुरक्षा के लिए 7 डीसीपी, 14 एडीसीपी, 38 एसीपी, 80 इंस्पेक्टर, 300 सब-इंस्पेक्टर, 40 महिला सब-इंस्पेक्टर और कुल 1,400 कांस्टेबल तैनात किए गए. महिला सुरक्षा के लिए 150 महिला कांस्टेबल भी रखी गई थीं. सुरक्षा को मजबूत करने के लिए 7 पीएसी कंपनियां और 1 आरएएफ कंपनी को भी तैनात किया गया.

ट्रैफिक जाम से बचने के लिए 10 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 20 टीएसआई और 450 ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात किए गए. इनके प्रयास से आगंतुक बिना किसी परेशानी के आयोजन स्थल तक पहुंच सके.

आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों को 9 जोन और 20 सेक्टर में बांटा गया. 24×7 एक्टिव कंट्रोल रूम और 550 सीसीटीवी कैमरों से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई.

सात पार्किंग स्थल बनाए गए, जहां 15,000 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग संभव थी. नासा पार्किंग में 10,000 वाहन एक साथ खड़े किए जा सकते थे. आगंतुकों को स्थल तक शटल बस से सुरक्षित पहुंचाया गया.

स्मार्ट पुलिसिंग के तहत सोशल मीडिया और डिजिटल डायवर्जन प्लान के माध्यम से आगंतुकों को सही मार्ग पर पहुँचाया गया. शहरभर में साइन बोर्ड लगाकर सुरक्षा और मार्गदर्शन सुनिश्चित किया गया.

आसमान से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. आधुनिक तकनीक और स्मार्ट पुलिसिंग के माध्यम से यूपी पुलिस ने UPITS-2025 को एक सुरक्षित, व्यवस्थित और बिना किसी घटना वाला आयोजन बनाया.

share & View comments