scorecardresearch
Thursday, 27 November, 2025
होमरिपोर्टयूपी सरकार का दावा—अयोध्या ब्रांड विश्व स्तर पर पहचान बनाने लगा

यूपी सरकार का दावा—अयोध्या ब्रांड विश्व स्तर पर पहचान बनाने लगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकास योजनाओं से अयोध्या पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बना.

Text Size:

नई दिल्ली: अयोध्या का विकास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के बाद शहर का वैभव और विकास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हो गया है. जनवरी-जून 2025 में लगभग 23 करोड़ पर्यटक अयोध्या आए और साल के अंत तक यह संख्या 50 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

शहर में साफ-सुथरी सड़कें, कलाकृतियों से सजाए गए चौराहे, दिव्य कुंड, प्राचीन मंदिर और विश्वस्तरीय हॉस्पिटैलिटी सुविधाएं पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं. होटल 90 प्रतिशत तक व्यस्त रहते हैं और छोटे होटल भी प्रतिदिन 40-50 हजार की कमाई कर रहे हैं.

अयोध्या यूपी के जीएसडीपी में लगभग 1.5 फीसद योगदान दे रहा है. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रेलवे और बस स्टेशनों के आधुनिकीकरण से आर्थिक गतिविधियां तेज हुई हैं. 2029 तक वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में अयोध्या की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.


यह भी पढ़ें: कैसे मसाज भारत में ब्लाइंड लोगों के लिए एक नया करियर विकल्प बन रहा है


 

share & View comments