लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की, जिन्होंने हाल ही में एक्सिऑम-4 मिशन के क्रू का हिस्सा बनकर अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया है.
एक्स पर यूपी सीएम ऑफिस ने लिखा, “आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकारी आवास, लखनऊ में राष्ट्रपुत्र, अंतरिक्ष यात्री और ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने एक्सिऑम-4 मिशन के ऐतिहासिक अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से सुरक्षित वापसी के बाद शिष्टाचार भेंट की.”
ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने अपने स्कूल, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, गोमतीनगर में आयोजित सम्मान समारोह में भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर उन्होंने छात्रों को 2040 तक चांद पर उतरने के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया.
अपने भाषण में ग्रुप कैप्टन ने कहा, “आज सुबह मैं बहुत थका हुआ था. फिर मैंने आप बच्चों को सड़कों पर देखा. मुझे बताया गया कि आप सुबह 7:30 बजे से वहां खड़े हैं. मैंने आपको पसीने में तर, मुस्कुराते और बहुत उत्साहित देखा, तो मेरी थकान दूर हो गई.”
उन्होंने आगे कहा कि सफलता पाने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है—“दृढ़ संकल्प.”
उन्होंने कहा, “मेरे पूरे अनुभव में मुझे लगता है कि भविष्य बेहद उज्ज्वल है. हम सही समय पर हैं और सही अवसर मौजूद हैं. जब-जब मैंने आपसे अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से बातचीत की, मुझे कभी यह सवाल नहीं पूछा गया कि आईएसएस पर कैसा था. हमेशा यही पूछा गया कि अंतरिक्ष यात्री कैसे बनें. यह बताता है कि आपका ध्यान किस दिशा में है.”
शुक्ला 15 जुलाई को नासा के एक्सिऑम-4 (AX-4) स्पेस मिशन को पूरा करने के बाद धरती पर लौटे. वह 17 अगस्त को दिल्ली पहुंचे.
वह नासा के एक्सिऑम-4 स्पेस मिशन का हिस्सा थे, जो 25 जून को अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था. वह 41 साल बाद अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय बने.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के साथ वार्ता की मेज पर पहुंचा यूरोप, इसमें भारत के लिए है एक सबक