scorecardresearch
Monday, 15 September, 2025
होमरिपोर्टयोगी सरकार में यूपी बना 'एक्सप्रेसवे प्रदेश', विजन 2047 तक हर मंडल को एयरपोर्ट का लक्ष्य

योगी सरकार में यूपी बना ‘एक्सप्रेसवे प्रदेश’, विजन 2047 तक हर मंडल को एयरपोर्ट का लक्ष्य

साढ़े आठ वर्षों में यूपी ने परिवहन व कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक छलांग लगाई. 22 एक्सप्रेसवे और 16 एयरपोर्ट से प्रदेश राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय निवेश व विकास का नया केंद्र बना.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने सड़क, एक्सप्रेसवे और एविएशन सेक्टर में रिकॉर्ड प्रगति की है. 2017 से पहले प्रदेश में केवल तीन एक्सप्रेसवे और कुछ एयरपोर्ट थे, लेकिन अब यूपी 22 एक्सप्रेसवे और 16 एयरपोर्ट (12 घरेलू, 4 अंतरराष्ट्रीय) वाला राज्य बन गया है.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क लंबाई 77,425 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क दोगुने से अधिक होकर 12,292 किलोमीटर हो गया है. जेवर एयरपोर्ट एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में गिना जाएगा. पिछले आठ वर्षों में विमान यात्रियों की संख्या 82 लाख बढ़ी है और 2025 में 1.42 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

सरकार 2030 तक उत्तर-दक्षिण कनेक्टिविटी और 2047 तक हर मंडल में एक एयरपोर्ट बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. इससे यूपी को ग्लोबल कनेक्टिविटी हब बनाने की दिशा में मजबूती मिलेगी.


यह भी पढ़ें: ‘कलेक्टर नागरिकों के हक तय नहीं कर सकते’ — SC ने वक्फ संशोधन अधिनियम के कुछ प्रावधानों पर लगाई रोक


 

share & View comments