scorecardresearch
Tuesday, 7 October, 2025
होमरिपोर्टदेवीपाटन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आरंभ

देवीपाटन में मिशन शक्ति 5.0 के तहत मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आरंभ

45 से अधिक महिलाओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं, अधिकारी तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए.

Text Size:

नई दिल्ली: देवीपाटन मंडल मुख्यालय में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत सोमवार को “मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से 45 से अधिक महिलाओं ने अपनी समस्याएं साझा की.

मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए.

महिलाओं की सुविधा के लिए महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया, जिसने प्रार्थना पत्र तैयार कर अधिकारियों को प्रस्तुत किए. डिप्टी कमिश्नर फूड विजय प्रभा को राशन कार्ड से संबंधित मामलों का निस्तारण दो-तीन दिन में करने के निर्देश दिए गए. अपर आयुक्त मीनू राणा और उपायुक्त विजय प्रभा भी उपस्थित रहीं.

अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें भेजी गईं ताकि प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो. महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और कहा कि उन्हें अब आवाज उठाने का सशक्त मंच मिला है.


यह भी पढ़ें: PM मोदी लद्दाख पर मौन हैं, जैसे पहले मणिपुर मामले में थे. यह एक बड़ी गलती है


 

share & View comments