scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमरिपोर्टरुझान उत्साहजनक हैं: बिहार चुनाव प्रोजेक्शंस पर बोले MP CM मोहन यादव

रुझान उत्साहजनक हैं: बिहार चुनाव प्रोजेक्शंस पर बोले MP CM मोहन यादव

इसके साथ ही, मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरजेडी को “डुबाने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता तो चुनाव मैदान छोड़कर ही चले गए, जिसका नुकसान आरजेडी को हुआ.

Text Size:

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों से आ रहे शुरुआती रुझान उत्साहजनक हैं. उन्होंने दावा किया कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास-उन्मुख राजनीति पर बना हुआ है.

सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और एनडीए गठबंधन—जिसमें नीतीश कुमार और चिराग पासवान भी शामिल हैं—को बिहार में मिल रही भारी जीत के प्रोजेक्शंस पर बधाई दी.

उन्होंने कहा, “बिहार चुनाव परिणामों के रुझान उत्साहजनक हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2014 से देश ने विकास-प्रधान राजनीति का नया दौर देखा है. तीनों लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद एनडीए ने दिल्ली में भी अपनी विश्वसनीयता स्थापित की. इसी क्रम में, अब तीसरी बार राज्य चुनाव हो रहे हैं और बिहार भी उसी कड़ी में जुड़ गया है. इससे पहले हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और अब बिहार—ये सब दिखाते हैं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की एक लहर चल रही है.”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके कथित गठबंधन की अव्यवस्था के कारण जनता का भरोसा उनसे उठ गया है, जबकि लोग विकास के साथ एनडीए के साथ आगे बढ़ रहे हैं.

सीएम यादव ने कहा, “बिहार में मिल रही बढ़त पर मैं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पूरे एनडीए गठबंधन, साथ ही नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और सभी बीजेपी नेताओं को बधाई देता हूं. अब तक के रुझानों में बीजेपी सबसे आगे है, और दूसरे नंबर पर हमारा सहयोगी जेडीयू.”

इसके साथ ही, मोहन यादव ने कांग्रेस पर आरजेडी को “डुबाने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता तो चुनाव मैदान छोड़कर ही चले गए, जिसका नुकसान आरजेडी को हुआ.

उन्होंने आगे कहा, “लोकतंत्र में जनता हमेशा सही होती है. इस जनादेश का सम्मान करते हुए हमें फिर एकजुट होकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए और भविष्य के लिए तैयार रहना चाहिए. बिहार फिर से तैयार है और एनडीए सरकार भी.”

share & View comments