scorecardresearch
Friday, 31 October, 2025
होमरिपोर्टअपराध की फैक्ट्री और विकास का बैरियर है राजद-कांग्रेस गठबंधन: सीएम योगी

अपराध की फैक्ट्री और विकास का बैरियर है राजद-कांग्रेस गठबंधन: सीएम योगी

रघुनाथपुर में सीएम योगी ने कहा कि बिहार ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की धरती है, लेकिन विपक्ष ने इसे अपराध और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया.

Text Size:

सीवान/ भोजपुर/ बक्सर: बिहार के रण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को तीन जनसभाओं के दौरान राजद-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने विपक्ष को “अपराध की फैक्ट्री और विकास का बैरियर” बताते हुए कहा कि बिहार को फिर से जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है, बल्कि विकास और जनराज की राह पर आगे बढ़ाना है.

सीएम योगी ने पहली रैली रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी विकास कुमार सिंह, दरौली से विष्णुदेव पासवान, दूसरी रैली शाहपुर से भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के लिए की. तीसरी रैली बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, राहुल सिंह और हुलास पांडेय के समर्थन में आयोजित की गई.

रघुनाथपुर में सीएम योगी ने कहा कि बिहार ज्ञान, भक्ति, शक्ति, शांति और क्रांति की धरती है, लेकिन विपक्ष ने इसे अपराध और भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. उन्होंने कहा कि राजद ने यहां जिस उम्मीदवार को उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए देश-दुनिया में कुख्यात है.

योगी ने कहा, “हमने उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई. वही नीति अब बिहार में भी लागू होनी चाहिए.” उन्होंने राजद, कांग्रेस और सपा को “माफिया प्रेमी” बताते हुए कहा कि “ये लोग बाबर-औरंगजेब की मजार पर सजदा करते हैं, लेकिन राम भक्तों पर गोलियां चलवाते हैं.”

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या अब सर्वोत्तम नगरी बन चुकी है. “अपराधियों की संपत्ति जब्त कर गरीबों के लिए घर बनाना डबल इंजन सरकार की पहचान है. हमने न केवल बुलडोजर चलाया, बल्कि गरीबों को घर की चाबी भी दी.”

शाहपुर में भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के समर्थन में सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने विकास कार्यों को अधूरा छोड़ दिया.

उन्होंने कहा, “जो पशुओं का चारा खा जाए, वह मनुष्य का हक भी डकार जाता है.”

योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. बिहार की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अब पलायन नहीं, बल्कि बिहार के इंजीनियर और नौजवान राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं.

2005 से पहले बिहार अराजकता, गुंडागर्दी और माफियाराज का शिकार था, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने 20 वर्षों के अथक प्रयास से राज्य को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया.

बक्सर में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर कहा, “जब डकैती डालनी होती थी तो यह लालटेन बुझा देते थे. लालटेन बुझाकर डकैती डालने वाली ये पार्टियां बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहती हैं.”

योगी ने कहा कि कांग्रेस और राजद ने बिहार को अपहरण उद्योग बना दिया था, अपराधी और भ्रष्टाचारी सत्ता की पहचान बन चुके थे. योगी ने कहा, “अब बिहार को लालटेन की नहीं, विकास की रोशनी यानी मोदी-नीतीश के डबल इंजन की जरूरत है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद और माओवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा.
योगी ने कहा कि यूपी अब रामराज्य की राह पर चल पड़ा है, अब बिहार की बारी है.

सीएम ने कहा, “यूपी में जब माफिया की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो सपा वाले फातिहा पढ़ने चले जाते हैं. यही बुलडोजर अब बिहार में अपराधियों और राजनीतिक माफिया पर चलना चाहिए.”

share & View comments