लखनऊ/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की सराहना की. उन्होंने इस आयोजन को प्रदेश के विकास की नई दिशा बताते हुए निवेशकों, व्यापारियों और उद्यमियों से यूपी में निवेश करने का आह्वान किया.
पीएम मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी तेजी से प्रगति कर रहा है. बीते कुछ वर्षों में कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में क्रांति आई है. उत्तर प्रदेश अब देश का सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे वाला और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स वाला प्रदेश बन चुका है. इसके साथ ही यूपी विनिर्माण, पर्यटन, रक्षा और अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत का मजबूत स्तंभ बन रहा है.
प्रधानमंत्री ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) योजना की भी तारीफ की और कहा कि जिलों के उत्पाद अब इंटरनेशनल मार्केट तक पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि यूपी भारत का सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता केंद्र बन चुका है, जहां 55 प्रतिशत उत्पादन होता है.
स्वदेशी निर्माण और रक्षा क्षेत्र में यूपी की भूमिका पर पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर और डिफेंस सेक्टर में प्रदेश अहम भूमिका निभा रहा है. रूस के सहयोग से बनने वाली फैक्ट्री में जल्द ही एके-203 राइफल्स का उत्पादन शुरू होगा.
पीएम मोदी ने ट्रेड शो में मौजूद 2200 से अधिक प्रदर्शकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि यूपी में निवेश करना भारत में निवेश करने के समान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंगल विंडो सिस्टम मजबूत है और सरकार हर तरह का समर्थन कर रही है. 150 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने इसे वैश्विक व्यापार का एक मजबूत मंच बना दिया है.