scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीति'बिना गोला-बारूद वाला आतंकवाद', फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर नड्डा बोले- किसी राज्य या धर्म से संबंध नहीं

‘बिना गोला-बारूद वाला आतंकवाद’, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर नड्डा बोले- किसी राज्य या धर्म से संबंध नहीं

इससे पहले चुनावी राज्य कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को ‘आतंकवाद’ फैलाने वाला बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह एक नए प्रकार का आतंकवाद है जो बिना गोला-बारूद के काम करता है.

नड्डा रविवार को बेंगलुरु के गरुड़ मॉल में फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए, जहां वह आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए प्रचार भी कर रहे हैं.

पत्रकारों से बात करते हुए नड्डा ने कहा, “एक नए प्रकार का आतंकवाद है जो बिना गोला-बारूद के है, ‘केरल स्टोरी’ जहरीले आतंकवाद को उजागर करती है. इस तरह के आतंकवाद का संबंध किसी राज्य या धर्म से नहीं है…”

इससे पहले चुनावी राज्य कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ आतंकवाद के कुरूप सच को दिखाती है और आतंकवादियों के मंसूबों का पर्दाफाश करती है. उन्होंने कहा कि फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद को पनाह दी है.

पीएम ने कहा, “आतंकवाद पर बनी फिल्म का कांग्रेस विरोध कर रही है और आतंकवाद के साथ खड़ी है. कांग्रेस ने वोट बैंक के लिए आतंकवाद का बचाव किया है.”

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पहले एक बयान में कहा था कि फिल्म जानबूझकर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने और केरल के खिलाफ नफरत फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई थी.

इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को राज्य में कर मुक्त कर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘द केरला स्टोरी’ “लव जिहाद, धर्म परिवर्तन और आतंकवाद की साजिश को उजागर करती है.”

सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित, फिल्म ने विभिन्न नेताओं की प्रतिक्रिया के साथ एक बड़े राजनीतिक विवाद को जन्म दिया है.


यह भी पढ़ें: केरल के मलप्पुरम में नाव पलटने से 21 लोगों की मौत, कई लापता, CM विजयन के की एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा


share & View comments