scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमरिपोर्टरायपुर में GST 2.0 रिफॉर्म्स कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री साय ने कहा ऐतिहासिक बदलाव

रायपुर में GST 2.0 रिफॉर्म्स कार्यक्रम का आयोजन, मुख्यमंत्री साय ने कहा ऐतिहासिक बदलाव

कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. GST रिफॉर्म्स से आमजन और किसानों को आर्थिक लाभ मिला.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित GST 2.0 रिफॉर्म्स “धन्यवाद मोदी जी” कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से आर्थिक क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं और 140 करोड़ देशवासियों को सीधा लाभ मिला है.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पद्मश्री सम्मानित विभूतियों और राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि घरेलू सामान और ट्रैक्टर की कीमतों में कटौती से आम जनता और किसानों को राहत मिली है.

मुख्यमंत्री ने निवेशकों के साथ जापान और कोरिया में कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए. सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि GST सुधार आम आदमी को ताकतवर बना रहे हैं. कार्यक्रम में रूपकुमारी चौधरी, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, संपत अग्रवाल, संजय श्रीवास्तव, दीपक म्हस्के, अमरजीत सिंह छाबड़ा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.


यह भी पढ़ें: भारत का ‘सॉलिड’ सुरक्षा तंत्र सिर्फ कागजों में है, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठोस ‘विज़न’ नजर नहीं आता


 

share & View comments