scorecardresearch
Monday, 29 September, 2025
होमरिपोर्टग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का भव्य समापन, व्यापार में बढ़त

ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 का भव्य समापन, व्यापार में बढ़त

तीसरे संस्करण के यूपीआईटीएस ने उद्यमियों और कारीगरों को वैश्विक मंच पर जोड़ा, 2400 एमओयू और 11,200 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ.

Text Size:

नई दिल्ली: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण का सोमवार को भव्य समापन हुआ. कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने अंतिम दिन उद्बोधन दिया और इसे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया.

इस आयोजन ने प्रदेश के उद्यमियों और कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ा और उन्हें नया आत्मविश्वास दिया.

रूस पार्टनर कंट्री रहा और 30 से अधिक रुसी प्रतिनिधि निवेश की संभावनाओं के लिए पहुंचे. 2,200 स्टॉल लगे और 500 से अधिक खरीदार शामिल हुए. 26 शैक्षणिक संस्थानों ने करार किए। चार दिनों में 24,400 से अधिक मीटिंग्स हुईं और 2400 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनसे 11,200 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ. दीपावली से पहले 9 अक्टूबर से सभी जिलों में मेले लगाए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: भारत का ‘सॉलिड’ सुरक्षा तंत्र सिर्फ कागजों में है, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ठोस ‘विज़न’ नजर नहीं आता


 

share & View comments