scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमरिपोर्टमहाकाल महालोक में पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव का आरंभ

महाकाल महालोक में पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव का आरंभ

मुख्यमंत्री ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की नई आधिकारिक वेबसाइट, महाकाल सृष्टि के टीजर और सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 600 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन महाकालेश्वर भक्तनिवास एवं सीएसआर पोर्टल का लोकार्पण किया.

Text Size:

नई दिल्ली: उज्जैन स्थित महाकाल महालोक में मंगलवार को पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव का आरंभ हुआ. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश पर परमात्मा की विशेष कृपा है. राज्य में दो ज्योतिर्लिंग स्थित हैं और उज्जैन को हरसिद्धि माता शक्तिपीठ तथा गढ़ कालिका शक्तिपीठ का सौभाग्य प्राप्त है.

मुख्यमंत्री ने श्री महाकालेश्वर मंदिर की नई आधिकारिक वेबसाइट, महाकाल सृष्टि के टीजर और सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए 600 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन महाकालेश्वर भक्तनिवास एवं सीएसआर पोर्टल का लोकार्पण किया. नए पोर्टल के माध्यम से श्रद्धालु शीघ्र दर्शन, भस्म आरती बुकिंग और ऑनलाइन दान कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के कारण उज्जैन की वैश्विक पहचान बन रही है. महोत्सव के दौरान देश-विदेश के कलाकार शिव आराधना की प्रस्तुतियां देंगे. पहले दिन शंकर महादेवन ने अपने पुत्रों के साथ प्रस्तुति दी. महोत्सव 18 जनवरी तक चलेगा.


यह भी पढ़ें: ₹10 के खाने से लेकर घुसपैठियों की पहचान तक: BMC चुनाव में मुंबई के लिए पार्टियों ने क्या वादे किए


 

share & View comments