scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टऑस्कर 2026 में भारत की ओर से मध्यप्रदेश की फिल्म होमबाउंड जाएगी

ऑस्कर 2026 में भारत की ओर से मध्यप्रदेश की फिल्म होमबाउंड जाएगी

भोपाल और आसपास शूट हुई फिल्म होमबाउंड को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर 2026 के लिए चुना गया. प्रदेश की फिल्म नीति और सुंदर लोकेशन ने इसे संभव बनाया.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश ने अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में अपनी पहचान मजबूत की है. राज्य में शूट हुई फिल्म होमबाउंड को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स 2026 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फिल्म टीम को बधाई दी और कहा कि यह प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है. फिल्म का बड़ा हिस्सा भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश में शूट किया गया.

धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फिल्म के निर्माता करण जौहर और निर्देशक नीरज घेवान हैं. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. मध्यप्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने अनुमति प्रक्रिया आसान की और वित्तीय प्रोत्साहन दिए.

अब तक प्रदेश में 350 से अधिक फिल्में और वेब सीरीज शूट हो चुकी हैं, जिससे मध्यप्रदेश ग्लोबल फिल्मिंग हब के रूप में उभर रहा है.


यह भी पढ़ें: ‘पुराना नेतृत्व वही बन गया जिससे लड़ा था, अब युवा देश को संभालेंगे’: नेपाल के पूर्व पीएम भट्टराई


 

share & View comments