scorecardresearch
Friday, 3 October, 2025
होमरिपोर्टयूपीआईटीएस 2025 में सीएम युवा कॉन्क्लेव आकर्षण का केंद्र, युवाओं में दिखा उत्साह

यूपीआईटीएस 2025 में सीएम युवा कॉन्क्लेव आकर्षण का केंद्र, युवाओं में दिखा उत्साह

मेरठ, सहारनपुर, आगरा और अलीगढ़ से आए 3,700 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की. सरकार को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा इस योजना से जुड़ेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी सीएम युवा मिशन के तहत आयोजित सीएम युवा कॉन्क्लेव यूपीआईटीएस 2025 का सबसे बड़ा आकर्षण बनकर सामने आया.

पांच दिवसीय आयोजन में 12,025 बिजनेस इंक्वायरी, 9,200 पंजीकरण, 377 बी2बी मीटिंग्स और 90 बिजनेस प्रजेंटेशंस हुए. कॉन्क्लेव में डॉक्टर मोरिंगा, एमबीए मखानेवाला, हनीमैन, चीजी क्रेजी कैफे और ओसियन एंटरप्राइजेज जैसे ब्रांड्स ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं. सर्वाधिक बिजनेस पूछताछ पाने वाले ब्रांड्स में ओसियन एंटरप्राइजेज, यूपीसीएस स्टोर और प्रॉस्पर ग्रुप शामिल रहे.

युवाओं को नवाचार और टिकाऊ मॉडल की दिशा में प्रेरित करने वाले इस आयोजन को “अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया गया. सम्मान भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदान किया. मेरठ, सहारनपुर, आगरा और अलीगढ़ से आए 3,700 से अधिक युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की. सरकार को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में युवा इस योजना से जुड़ेंगे.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को नए दोस्त मिल रहे हैं, भारत के साथ मसले और बढ़ेंगे


 

share & View comments