scorecardresearch
Tuesday, 23 September, 2025
होमरिपोर्टमुख्यमंत्री ने जताया विश्वास – मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का सपना होगा साकार

मुख्यमंत्री ने जताया विश्वास – मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का सपना होगा साकार

मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि इसी कारण प्रदेश आज शांति और विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

Text Size:

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए सफल अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक निर्णायक उपलब्धि है.

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली न्यूट्रलाइज किए गए हैं. दोनों पर 40-40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सफलता केवल नक्सलवाद के खात्मे का निर्णायक कदम नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ में शांति, सुरक्षा और विकास की प्रक्रिया को और गति देती है.

मुख्यमंत्री ने इस अभियान में शामिल सुरक्षाकर्मियों को उनकी बहादुरी और समर्पण के लिए बधाई दी और कहा कि इसी कारण प्रदेश आज शांति और विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नक्सलवाद का अंत अब पहले से कहीं अधिक निकट और निश्चित दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त भारत का संकल्प अवश्य साकार होगा.

share & View comments