पटना: बिहार में राष्ट्रीय स्तर का खेल उत्साह देखने को मिल रहा है, जहां राज्य 13 से 15 दिसंबर 2025 तक ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26 की मेज़बानी कर रहा है. तीन दिवसीय यह प्रतिष्ठित राष्ट्रीय खेल आयोजन पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में देशभर से आए सिविल सेवक अपनी खेल प्रतिभा, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे.
इस वर्ष प्रतियोगिता में कुल 1,084 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 702 पुरुष एथलीट, 328 महिला एथलीट और 54 अधिकारी शामिल हैं. हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों की भागीदारी ने इस आयोजन की गरिमा और प्रतिस्पर्धात्मक स्तर को और ऊंचा कर दिया है.
खेल प्रतियोगिता में रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, जैवलिन थ्रो, रिले और हैमर थ्रो जैसे प्रमुख एथलेटिक्स इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं. इसके साथ ही 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वेटरन्स एथलीटों के लिए भी विशेष प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिससे यह आयोजन युवा ऊर्जा और अनुभव का अनूठा संगम बन गया है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स—जहां सिंथेटिक ट्रैक, उन्नत थ्रोइंग एरिया, जिम्नैजियम और बेहतर प्रशिक्षण माहौल उपलब्ध है—इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेज़बानी के लिए पूरी तरह तैयार है.
हाल के वर्षों में बिहार ने खेल, विशेषकर एथलेटिक्स के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है. राज्य सरकार द्वारा खेल अवसंरचना के विकास, जिलास्तरीय खेल अकादमियों को सक्रिय करने, प्रतिभा पहचान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों से राज्य की खेल संस्कृति को नई पहचान मिली है. बिहार के युवा खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, जिससे राज्य खेल मानचित्र पर एक उभरती हुई ताकत के रूप में सामने आया है.
बिहार सरकार ने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधिमंडलों का हार्दिक स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल आयोजन न केवल एथलेटिक्स के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करेगा, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सौहार्द और खेल भावना को भी और मजबूत करेगा.
