scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमरिपोर्टग्वालियर में तानसेन समारोह का शुभारंभ, संगीत साधकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

ग्वालियर में तानसेन समारोह का शुभारंभ, संगीत साधकों को मिला राष्ट्रीय सम्मान

मुख्यमंत्री मोहन यादव की वर्चुअल मौजूदगी में तानसेन अलंकरण और राजा मानसिंह तोमर सम्मान प्रदान किए गए.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के संगीत नगरी ग्वालियर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में प्रतिष्ठित तानसेन समारोह का शुरू हुआ. समारोह में शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पं. राजा काले को वर्ष 2024 और संतूर वादक पं. तरुण भट्टाचार्य को वर्ष 2025 के तानसेन अलंकरण से सम्मानित किया गया. वहीं साधना परमार्थिक संस्थान समिति मण्डलेश्वर को वर्ष 2024 और रागायन संगीत समिति ग्वालियर को वर्ष 2025 का राजा मानसिंह तोमर सम्मान प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री ने सभी सम्मानित कलाकारों और संस्थाओं को बधाई देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार कला और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया विस्तार मिला है. तानसेन समाधि परिसर में आयोजित यह समारोह भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रमुख आयोजनों में शामिल है.


यह भी पढ़ें: न शव, न सर्टिफिकेट—रूस के युद्ध में लापता भारतीय, जवाब के लिए मॉस्को तक भटक रहे हैं परिवार


 

share & View comments