scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमरिपोर्टविजन 2047 की ओर कदम: ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ से बढ़ेगा नवाचार और रोजगार

विजन 2047 की ओर कदम: ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ से बढ़ेगा नवाचार और रोजगार

सीएम ने कहा कि युवा स्टार्टअप्स को राज्य सरकार देगी मंच, मार्गदर्शन और फंडिंग.

Text Size:

रायपुर: नया रायपुर स्थित मेफेयर होटल में आज ‘छत्तीसगढ़ टेक स्टार्ट 2025’ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम राज्य में नवाचार, तकनीक और स्टार्टअप संस्कृति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री ने ‘आइडियाथॉन 2025’ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया और छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी करने वाली संस्थाओं को समझौता पत्र सौंपे.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ ने वर्ष 2047 तक ‘विकसित छत्तीसगढ़’ बनाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए राज्य सरकार स्टार्टअप, तकनीक आधारित उद्योगों और युवा उद्यमियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है.

उन्होंने कहा कि आज भारत में लाखों स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें से कई यूनिकॉर्न बन चुके हैं. छत्तीसगढ़ के युवा भी अपनी क्षमता और मेहनत से नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं. उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथैरेपिस्ट हैं और राज्य के स्क्वाड्रन लीडर गौरव पटेल फाइटर प्लेन उड़ाकर राष्ट्र का मान बढ़ा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस और सिंगल विंडो सिस्टम को मजबूत किया गया है. अब तक 350 से अधिक सुधार किए गए हैं, जिससे छत्तीसगढ़ देश के सबसे आकर्षक निवेश गंतव्यों में शामिल हो गया है. आईटी और आईटीईएस सेक्टर में भी तेज़ी से प्रगति हो रही है.

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि ‘आइडियाथॉन 2025’ में 1800 से अधिक स्टार्टअप आइडिया आए, जिनमें दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन नवाचारों को मंच, मार्गदर्शन और वित्तीय सहायता देगी. इसके साथ ही रायपुर को आईटी और टेक्नोलॉजी सेवाओं का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में तेज़ी से काम जारी है. एआई डेटा सेंटर पार्क और सेमीकंडक्टर प्लांट जैसी परियोजनाएं आगे बढ़ रही हैं. अब तक सरकार को 7.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं.

कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री विकास शील ने कहा कि राज्य की नई औद्योगिक नीति 2024 का उद्देश्य युवाओं में उद्यमिता को बढ़ावा देना और विजन 2047 के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है. उन्होंने ई-वेस्ट मैनेजमेंट, स्किल डेवलपमेंट और उभरते सेक्टरों पर ध्यान देने की आवश्यकता बताई.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं द्वारा विकसित एआई आधारित मॉडलों और तकनीकी परियोजनाओं का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की सराहना की. उन्होंने युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया.

share & View comments