scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमरिपोर्टन्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा

न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 5 गेंद रहते 3 विकेट को खोकर फाइनल में जगह बना ली.

Text Size:

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो सफल नहीं रहा. न्यूजीलैंड की टीम को मैच के शुरू होते ही 4 रन पर ही अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा. 49 रन के स्कोर में न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर चुके थे उसके बाद विलियमसन और डैरिल मिचेल की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.  विलियमसन 42 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए जबकि डैरिल मिचेल 35 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहें.

आसानी से फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 5 गेंद रहते 3 विकेट को खोकर फाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए. सलामी बल्लेबाज रिजवान ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 42 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली. मोहम्मद हरिस ने 26 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए.

मैच में नहीं चला गेंदबाजों का जलवा

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों के गेंदबाज विकेट लेने के लिए जूझते रहें. ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहें. बोल्ट ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. वोल्ट के अलावा मिचेल सैंटनर एक विकेट निकालने में सफल रहें. लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के सबसे महंगे बॉलर रहे जिन्होंने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 37 रन लुटाए.

पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहें. शाहीन अफरीदी 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट निकाले. इनके अलावा नवाज ने 2 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिए. शादाब खान पाकिस्तान की ओर से सबसे महंगे बॉलर साबित हुए. शादाब खान ने 4 ओवर में 33 रन लुटाए. टी 20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल कल भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पंत खेलेंगे या कार्तिक, अभी तय नहीं


 

share & View comments