scorecardresearch
Sunday, 21 September, 2025
होमरिपोर्टवाराणसी की सुमन देवी बनीं 'कृषि सखी', ढाई एकड़ में हर सीजन तीन लाख की कमाई

वाराणसी की सुमन देवी बनीं ‘कृषि सखी’, ढाई एकड़ में हर सीजन तीन लाख की कमाई

मिशन शक्ति से प्रेरित सुमन देवी ने प्राकृतिक खेती अपनाकर न सिर्फ परिवार को संबल दिया बल्कि 5000 से अधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी दिखाया.

Text Size:

नई दिल्ली: वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लाक के मडैया गांव की सुमन देवी आज पूरे प्रदेश में ‘कृषि सखी’ के नाम से जानी जाती हैं. योगी सरकार से मोटे अनाजों के बीज और तकनीकी सहयोग मिलने के बाद उन्होंने 2019 में प्राकृतिक खेती का रास्ता चुना.

ढाई एकड़ खेत से हर सीजन तीन लाख रुपये की आय कर वह प्रदेश में प्रेरणा बनी हैं. उनकी सफलता से प्रेरित होकर 5000 से अधिक महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ गई हैं.

सुमन ने गांव में चक्की यूनिट स्थापित कर मल्टीग्रेन आटा को ब्रांड बनाया है. खेती के साथ गो-पालन और सब्जी उत्पादन से अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं. उनके मॉडल ने महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता और सामूहिक उद्यमिता की नई राह खोली है.


यह भी पढ़ें: नेपाल की GenZ अंतरिम सरकार का रोडमैप तैयार कर रही है, उनकी मांग— ‘साफगोई, न कि शोरगुल वाली लीडरशिप’


 

share & View comments