नई दिल्ली: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतिम दिन गन्ना विभाग ने “सतत विकास हमारा प्रयास” विषय पर कार्यशाला आयोजित की. इसमें गन्ना उत्पादन बढ़ाने, किसानों की समस्याओं के समाधान और उद्योग को नई तकनीक से जोड़ने पर चर्चा हुई.
यूपीसीएसआर के डायरेक्टर वी.के. शुक्ला ने कहा कि सरकार किसानों को समय पर भुगतान और चीनी मिलों की क्षमता बढ़ाने के प्रयास में लगी है. उन्होंने बताया कि भविष्य में रिमोट सेंसिंग, AI और मशीन लर्निंग से खेतों की निगरानी और रोगों का उपचार आसान होगा.
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर अजय कुमार तिवारी ने किसानों से अंधाधुंध खाद प्रयोग न करने की अपील की. जॉइंट केन कमिश्नर आर.सी. पाठक ने लाल सड़न रोग से Co-238 प्रजाति को हुए नुकसान पर चर्चा की. विशेषज्ञों ने कहा कि नई तकनीक से गन्ने की खेती और उद्योग को स्थायी विकास की दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें: सलाहुद्दीन ओवैसी ने राजनीति में मुसलमानों की पहचान बनाने के लिए कैसे हैदराबाद को अपना अखाड़ा बनाया