scorecardresearch
Tuesday, 4 November, 2025
होमरिपोर्टप्रदेश की 21 चीनी मिलों में शुरू हुआ गन्ना पेराई कार्य, योगी सरकार के तोहफे से किसानों में उत्साह

प्रदेश की 21 चीनी मिलों में शुरू हुआ गन्ना पेराई कार्य, योगी सरकार के तोहफे से किसानों में उत्साह

गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस. ने बताया कि चालू पेराई सत्र में अब तक सहकारी क्षेत्र की 1 और निजी क्षेत्र की 20 मिलों ने पेराई कार्य प्रारम्भ किया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गन्ना पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारम्भ हो गया है. योगी सरकार द्वारा हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की ऐतिहासिक वृद्धि के बाद किसानों में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रदेश की 21 चीनी मिलों ने इस सत्र में पेराई कार्य शुरू कर दिया है, जबकि 53 मिलों ने गन्ना खरीद के लिए इण्डेन्ट जारी कर दिया है.

गन्ना आयुक्त मिनिस्ती एस. ने बताया कि चालू पेराई सत्र में अब तक सहकारी क्षेत्र की 1 और निजी क्षेत्र की 20 मिलों ने पेराई कार्य प्रारम्भ किया है. इनमें सहारनपुर परिक्षेत्र की 5, मेरठ की 8, मुरादाबाद की 2 और लखनऊ परिक्षेत्र की 6 मिलें शामिल हैं.

इसके अलावा, प्रदेश की अन्य 32 चीनी मिलों ने भी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और गन्ना खरीद हेतु इण्डेन्ट जारी कर दिया है. ये मिलें अगले कुछ दिनों में संचालन शुरू कर देंगी. शेष 69 मिलों के भी जल्द शुरू होने की संभावना है.

गन्ना आयुक्त ने बताया कि पेराई सत्र 2025-26 के देय गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं. कुछ मिलों ने किसानों को भुगतान प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

सरकार का कहना है कि चीनी मिलों के समय से संचालन से न केवल किसानों को उचित मूल्य मिलेगा बल्कि खेत समय पर खाली होने से उन्हें गेहूं की बुवाई में भी सुविधा होगी.

योगी सरकार के इस कदम से गन्ना किसानों को आर्थिक राहत और कृषि चक्र में स्थिरता मिलने की उम्मीद है.

share & View comments