नई दिल्ली: मध्य प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए ‘एक बगिया मां के नाम’ परियोजना की शुरुआत की है, जिसमें स्व-सहायता समूह की महिलाएं अपनी निजी जमीन पर फलदार पौधे लगाएंगी.
इस परियोजना के तहत 31,300 महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक 40,406 महिलाओं ने पंजीयन कराया है. परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और महिलाओं को पौधों की सुरक्षा, सिंचाई, खाद, तथा कटीले तार की फेंसिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
वर्तमान में खंडवा और सिंगरौली जिले इस परियोजना में सबसे आगे हैं। प्रदेश में 30 लाख से अधिक फलदार पौधे लगाए जाएंगे. पौधरोपण की निगरानी ड्रोन और सिपरी सॉफ्टवेयर से की जाएगी. परियोजना के तहत 313 ब्लॉक की 9,662 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री नहीं बल्कि सच्चाई अहम है