scorecardresearch
Tuesday, 16 September, 2025
होमरिपोर्टउत्तर प्रदेश में बनेंगे संत कबीर वस्त्र व परिधान पार्क, निवेश और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश में बनेंगे संत कबीर वस्त्र व परिधान पार्क, निवेश और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

CM योगी ने वस्त्र और परिधान क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न जिलों में संत कबीर पार्क बनाने की घोषणा की. योजना से रोजगार, उत्पादन और परंपरा-आधुनिकता का संतुलन होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निजी निवेशकों की रुचि को देखते हुए विभिन्न जिलों में वस्त्र एवं परिधान पार्क स्थापित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि योजना को संत कबीर के नाम पर समर्पित किया जाएगा.

यह पार्क न्यूनतम 50 एकड़ भूमि पर विकसित होंगे और इनमें कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, बटन, ज़िपर, पैकेजिंग और वेयरहाउस जैसी सहायक इकाइयां भी स्थापित की जाएंगी.

सरकार की ओर से सड़क, बिजली और जल आपूर्ति जैसी आधारभूत सुविधाएं प्राथमिकता पर दी जाएंगी. वित्त वर्ष 2023-24 में प्रदेश से 3.5 अरब डॉलर का निर्यात हुआ है और इस क्षेत्र में 22 लाख लोग सीधे रोजगार पाए हैं.

अब तक 15,431 करोड़ रुपये निवेश मूल्य के 659 प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 1 लाख से अधिक रोजगार बनने की संभावना है. मुख्यमंत्री ने पॉवरलूम बुनकरों से संवाद और उत्पादन लागत कम करने के लिए सौर ऊर्जा से जोड़ने के निर्देश भी दिए.


यह भी पढ़ें: क्या इस संघर्ष से पाकिस्तान में खौफ पैदा करने का मकसद पूरा कर पाया भारत?


 

share & View comments