scorecardresearch
Sunday, 19 October, 2025
होमरिपोर्टसंतों ने कहा – योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा पुनर्जीवित की, त्रेता युग लौटा

संतों ने कहा – योगी ने विक्रमादित्य की परंपरा पुनर्जीवित की, त्रेता युग लौटा

डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा कि योगी ने विश्वभर के हिंदुओं का मस्तक गर्व से ऊंचा किया.

Text Size:

अयोध्या: दीपोत्सव 2025 में रामकथा पार्क में प्रभु श्रीराम के प्रतीकात्मक राज्याभिषेक कार्यक्रम में संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अभिनंदन किया.

डॉ. रामविलास वेदांती ने कहा कि योगी ने विश्वभर के हिंदुओं का मस्तक गर्व से ऊंचा किया.

जगतगुरु डॉ. राघवाचार्य जी ने कहा कि योगी सादगी और सिद्धांत की जीवंत मूर्ति हैं.

श्रीराम दिनेशाचार्य महाराज ने कहा कि शरीर से हम कलियुग में हैं, पर मन और आत्मा से त्रेता युग में जी रहे हैं.

श्रीधराचार्य जी ने बताया कि पहले अयोध्या नीरस थी, अब हर गली-गली राम नाम से गूंज रही है.

वासुदेवाचार्य जी ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सूर्य के पर्याय आदित्यनाथ के काल में हुआ.

संतों ने यह भी कहा कि योगी ने अयोध्या की पहचान को फिर से स्थापित किया और इसे भक्ति एवं राष्ट्रीय गौरव का केंद्र बनाया.

share & View comments