scorecardresearch
Monday, 1 September, 2025
होमरिपोर्टमहिलाओं-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी

महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: मुख्यमंत्री योगी

योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि आगामी शारदीय नवरात्र से ‘मिशन शक्ति’ का नया चरण प्रारंभ होगा.

Text Size:

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा तथा सम्मान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उदासीनता या ढिलाई मिलने पर कठोर कार्रवाई तय है.

मुख्यमंत्री ने शनिवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सभी जिलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक संवेदनशील स्थल, बाजार, शिक्षण संस्थान और सार्वजनिक स्थानों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की उपस्थिति और गश्त निरंतर दिखाई देनी चाहिए.

सीएम ने स्पष्ट किया कि महिलाओं एवं छात्राओं को निर्भय वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की जिम्मेदारी है और इस विषय में किसी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं होगा.

हाल के दिनों में कुछ जिलों में हुई अप्रिय घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित पुलिस कप्तानों से अब तक की गई कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएँ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

योगी आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि आगामी शारदीय नवरात्र से ‘मिशन शक्ति’ का नया चरण प्रारंभ होगा.

उन्होंने कहा कि इस अभियान को और व्यापक स्वरूप देने के लिए सभी जिलों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं के प्रति संवेदनशीलता, सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान सुनिश्चित किया जाएगा.

share & View comments