नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए सड़क परियोजनाओं को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए.
नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से मध्यप्रदेश में सड़क परियोजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय तेजी आई है. उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा, ब्लैक स्पॉट सुधार और रख-रखाव पर विशेष जोर दिया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस बैठक से राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के क्रियान्वयन में गति और गुणवत्ता दोनों सुनिश्चित होंगी. मजबूत सड़क नेटवर्क से प्रदेश की अर्थव्यवस्था, निवेश, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में कुल 61 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं विभिन्न चरणों में प्रगतिरत हैं और सिंहस्थ-2028 के लिए सभी परियोजनाएं दिसंबर 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.
