नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 लाख आवास स्वीकृति के निर्णय के दो वर्ष पूरे होने पर एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में 10,000 आजीविका डबरी निर्माण कार्यों की शुरुआत भी की. कार्यक्रम में कवर्धा जिले के जनमन आवास योजना के हितग्राहियों और नारायणपुर जिले के आत्मसमर्पित नक्सलियों व नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवारों को आजीविका डबरी के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए.
राज्य में वर्ष 2016 से 2026 के लक्ष्य 26.27 लाख आवासों के मुकाबले अब तक 24.37 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं, जिनमें 17.14 लाख पूरे किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में केवल दो वर्षों में करीब 8 लाख आवास पूरे कर नया कीर्तिमान बनाया गया है. मनरेगा के तहत शुरू की गई आजीविका डबरी परियोजना से जल संरक्षण, सिंचाई और ग्रामीण आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: न शव, न सर्टिफिकेट—रूस के युद्ध में लापता भारतीय, जवाब के लिए मॉस्को तक भटक रहे हैं परिवार
