scorecardresearch
Tuesday, 30 September, 2025
होमरिपोर्टपश्चिमी यूपी में पहली अक्टूबर से धान खरीद, 23,500 से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

पश्चिमी यूपी में पहली अक्टूबर से धान खरीद, 23,500 से अधिक किसानों ने कराया पंजीकरण

बिचौलियों को रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए क्रय केंद्रों पर ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से ही खरीद होगी, जिसमें किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा.

Text Size:

लखनऊ: खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर जनपद में पहली अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी. पहली नवंबर से पूर्वी यूपी और लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में खरीद की जाएगी. मंगलवार सुबह 11 बजे तक साढ़े 23 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया है.

पश्चिमी यूपी में खरीद 31 जनवरी 2026 तक और पूर्वी यूपी में 28 फरवरी 2026 तक चलेगी. इस साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि की गई है. धान का एमएसपी (कॉमन) 2369 रुपये और (ग्रेड ए) 2389 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान करने के निर्देश दिए हैं. क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे.

धान बेचने के लिए किसानों का पंजीकृत होना जरूरी है. किसान खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in या मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर पंजीकरण कर सकते हैं. खरीद केवल पंजीकृत किसानों से ही होगी. किसी भी सहायता के लिए किसान टोल फ्री नंबर 18001800150 पर कॉल कर सकते हैं या अपने जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं.

पश्चिमी यूपी में खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी और 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. इसमें मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़ और झांसी संभाग शामिल हैं. लखनऊ संभाग के हरदोई, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में भी इसी अवधि में खरीद होगी.

पूर्वी यूपी में खरीद 1 नवंबर से शुरू होगी. इसमें चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज संभाग शामिल हैं. लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव में भी पहली नवंबर से खरीद होगी, जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.

30 सितंबर सुबह 11 बजे तक साढ़े 23 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया. विभाग के अनुसार, धान बिक्री के लिए ओटीपी आधारित सिंगल पंजीकरण की सुविधा है. किसान मोबाइल पर मिले ओटीपी से पंजीकरण कर सकते हैं. भुगतान सीधे आधार लिंक्ड बैंक खाते में होगा.

बिचौलियों को रोकने और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए क्रय केंद्रों पर ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से ही खरीद होगी, जिसमें किसानों का बायोमीट्रिक सत्यापन किया जाएगा.

share & View comments